चिन्हित स्थान से सवारी भरेंगे प्राइवेट वाहन बस ऑटो
-
By Admin
Published - 19 April 2025 18 views
अधिशासी अधिकारी व यातायात प्रभारी निरीक्षक ने किया निरीक्षण
सोनभद्र। जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव और यातायात निरीक्षक अविनाश सिंह द्वारा गुरुवार को घोरावल पन्नूगंज मधुपुर कर्म ओबरा अनपरा दुद्धी रूट स्टैंड को लेकर चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया जिसमें इधर-उधर खड़े होने वाले बस ऑटो को स्थान चिन्हित करते हुए वहीं से वाहन संचालन करने को निर्देशित किया जाएगा जिससे की मार्केट में किसी प्रकार से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए ।
वहीं अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि बस स्टैंड ऑटो स्टैंड को लेकर स्थान का मुआयना किया गया है अभी काफी चिन्हित जगह पर अतिक्रमण है जिसको खाली कराकर स्टैंड बनवाया जाएगा कल से कार्य शुरू हो जाएगा ।
वही आज यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह ने बताया कि घोरावल मधुपुर कर्म बस स्टैंड धर्मशाला स्थित फ्लाईओवर के नीचे चिन्हित किया गया है खड़ीयारी अनपरा ओबरा वह अन्य बस स्टैंड के लिए नवीन मंडी के समीप फ्लाईओवर के नीचे स्थान चिन्हित किया गया है वहीं आसपास बैरिकेडिंग कराकर ऑटो की भी स्टैंड निर्धारित किया जाएगा।
सम्बंधित खबरें
-
मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर तत्काल भुगतान की मांग सोनभद्र। एनएसयूआई कांग्रेस के पूर्व प्रदेश
-
अधिशासी अधिकारी व यातायात प्रभारी निरीक्षक ने किया निरीक्षण सोनभद्र। जिला मुख्यालय पर यातायात व
-
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ के द्वारा
-
युवक का दोनों पैर कटा, रेफर दुद्धी (सोनभद्र) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा में शनिवार को महु
-
दुद्धी (सोनभद्र) : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा जिला
-
गायक उपेंद्र लाल यादव और उजाला यादव के बीच हुआ जोरदार मुकाबलासोनभद्र। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सि