जयंती के उपलक्ष्य में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम बिरहा का किया गया भव्य आयोजन
-
By Admin
Published - 19 April 2025 17 views
गायक उपेंद्र लाल यादव और उजाला यादव के बीच हुआ जोरदार मुकाबला
सोनभद्र। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार में ड्रा. भीम राव अंबेडकर के 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम बिरहा का भव्य आयोजन किया गया जिसमे गायक कलाकार उपेंद्र लाल यादव और प्रसिद्ध गायिका उजाला यादव ने अपनी शानदार बिरहा प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध।
जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ड्रा. भीम राव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार में सामुदायिक भवन के पास स्थापित अंबेडकर प्रतिमा के पास बीती रात को शानदार बिरहा का भव्य आयोजन समिति के लोगों द्वारा किया गया गायक कलाकारों उपेंद्र लाल यादव और प्रसिद्ध गायिका उजाला यादव के बीच जोरदार बिरहा का मुकाबला देखने को मिला गायकों ने बाबा साहब अम्बेडकर के किए गए कार्यों पर सुंदर गीत गाया गया
दलित ,पिछड़ों के मसीहा संविधान के शिल्पी जिसने समाज में दबे कुचले पिछड़े लोगों के हक के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच के उद्घाटन के साथ हुआ मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान बनबहुआर राजेंद्र यादव और कुशल वक्ता ड्रा. पगला द्वारा सयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया वक्ताओं राजेंद्र यादव ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हें याद कर नमन किया।
वक्ताओं की कड़ी में ड्रा. पगला ने बाबा साहब के ऊपर बहुत ही शानदार भाषण दिया और वहां उपस्थित जनसमूह को बहुत ही रोचक जानकारी दी तथा गरीबों, दलितों और पिछड़ों को अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आग्रह किया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वा मंच के संचालन ग्राम रोजगार सेवक रोहित सिंह ने किया उनके कुशल आयोजन के लिए वक्ताओं ने प्रसंशा की और कमेटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस चौकी सरई गढ़ के उपनिरीक्षक रामनिधि पासवान पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान सिकरवार मुलायम सिंह यादव, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोनभद्र परशुराम यादव, एडवोकेट दसरथ यादव, ग्राम प्रधान बनबहुआर अशोक कुमार, सुभाष भारती, ग्राम प्रधान सरई गढ़ संभूनाथ यादव, श्यामनारायण यादव, ड्रा राम सरीखा यादव, मालिक चंद यादव, कमेटी के सदस्यों में शांता भारती, रामराज, राम अवध, अवध राज, सहदेव,आदि लोग मौजूद रहे।और बड़ी संख्या में बिरहा प्रेमी भी कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।
सम्बंधित खबरें
-
युवक का दोनों पैर कटा, रेफर दुद्धी (सोनभद्र) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा में शनिवार को महु
-
दुद्धी (सोनभद्र) : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा जिला
-
गायक उपेंद्र लाल यादव और उजाला यादव के बीच हुआ जोरदार मुकाबलासोनभद्र। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सि
-
स्वर्ण जयंती चौक पर पुलिस से नोंकझों के साथ की गई नारेबाजीसोनभद्र। जिला मुख्यालय पर बीते शुक्रवार को
-
मुर्शिदाबाद के घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से करने की मांग सोनभद्र। विश्व हिंदू परिषद स
-
सोनभद्र 19 अप्रैल 2025 अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक त