पुतला फूंके जाने पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन सौंपा पत्र
-
By Admin
Published - 19 April 2025 20 views
स्वर्ण जयंती चौक पर पुलिस से नोंकझों के साथ की गई नारेबाजी
सोनभद्र। जिला मुख्यालय पर बीते शुक्रवार को राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी का शुक्रवार को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पुतला फुके जाने से आक्रोशित कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड और शहर अध्यक्ष फरीद अहमद के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या मे पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वाले बीजेपी के नेताओ पर मुक़दमा दर्ज कराने की मांग को लेकर भारी हंगामा किया।
इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही, पुलिस और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं मे काफी नोक झोंक भी हुआ, कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस रोकने का प्रयास बिफल कर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचकर विरोध जताने लगे, वहाँ मौजूद एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ डॉ चारु द्विवेदी, राहुल पांडेय कोतवाल सत्येंद्र राय ने कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक कर वार्ता कर जल्द मामले मे कार्यवाही की बात कहीं है l
जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा की राहुल गाँधी की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी बौखलाए हुई है, राहुल गाँधी किसान, नौजवानों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों के हक हुकुक के लिए सडकों पर संघर्ष कर रहे है, इसको लेकर मोदी सरकार और योगी सरकार बदले की भावना से सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर हमारे नेताओ को परेशान किया जाएगा l
शहर अध्यक्ष फरीद अहमद ने कहा की बीजेपी नेताओ ने हमारे नेताओ का पुतला फ़ूका ,इससे पूरा कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं मे उबाल है, पुतला फूंकने वालों पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा l
महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की बीजेपी सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है, महंगाई रोकने, युवाओं को रोजगार देने, मजदूरों को रोजगार देने मे फेल साबित हुई है l जनता बेहाल है ऐसे सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी।
कमलेश ओझा और शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की बीजेपी के सरकार मे अपराध लगातार बढ़ रहा है, लगातार महिलाओं पर अपराध बढ़ रहा है, अपने नाकामियों को छुपाने के लिए इनके कार्यकर्ता हमारे नेताओ का विरोध कर रहे है l
उक्त मौके पर ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, जगदीश मिश्रा, बृजेश तिवारी, दयाशंकर पांडे, बाबूलाल पनिका, राकेश मिश्रा, शीतला पटेल, लल्लू राम पांडे, संदीप गुप्ता, शामिम अख्तर, शंकर लाल भारती,प्रांजल श्रीवास्तव, शेखर शरण सिंह ,निगम मिश्रा, संतोष नेताम, शारद पनिका , सईद खान, जीयुत मौर्य, जयशंकर भारद्वाज, विन्ध्याचल सिंह, अमरेश देव पांडे, राजनारायण, ऋषि राज पासवान, मृदुल मिश्रा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
युवक का दोनों पैर कटा, रेफर दुद्धी (सोनभद्र) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा में शनिवार को महु
-
दुद्धी (सोनभद्र) : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा जिला
-
गायक उपेंद्र लाल यादव और उजाला यादव के बीच हुआ जोरदार मुकाबलासोनभद्र। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सि
-
स्वर्ण जयंती चौक पर पुलिस से नोंकझों के साथ की गई नारेबाजीसोनभद्र। जिला मुख्यालय पर बीते शुक्रवार को
-
मुर्शिदाबाद के घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से करने की मांग सोनभद्र। विश्व हिंदू परिषद स
-
सोनभद्र 19 अप्रैल 2025 अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक त