नवनिर्मित इंटरलाकिंग का ब्लॉक प्रमुख ने किया लोकार्पण
-
By Admin
Published - 18 April 2025 12 views
सोनभद्र।रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेठीगांव में नवनिर्मित इंटरलाकिंग का शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत में मेन रोड से तपेश्वर तिवारी के घर तक करीब चार लाख रुपये की लागत से 60 मीटर लम्बा इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया गया है।
ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने कहा की इंटरलाकिंग का निर्माण होने से लोगों को आवगमन में करने में सहूलियत होगी। यह सड़क ग्राम पंचायत में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे स्थानीय लोगों को लाभ होगा।
ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे विकास कार्य आगे भी जारी रहेंगे। ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन में सुधार लाना है और इस इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण भी उसी दिशा में एक कदम है। ब्लॉक प्रमुख ने सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज होगी।
लोकार्पण के अवसर पर ग्राम प्रधान नीलम तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने के लिए वह निरंतर प्रयास कर रही हैं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी, हरिप्रसाद चौबे, अनिल, अभिषेक, विकास, चिंतामणि तिवारी, नागेश्वर आदि उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
गायक उपेंद्र लाल यादव और उजाला यादव के बीच हुआ जोरदार मुकाबलासोनभद्र। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सि
-
स्वर्ण जयंती चौक पर पुलिस से नोंकझों के साथ की गई नारेबाजीसोनभद्र। जिला मुख्यालय पर बीते शुक्रवार को
-
मुर्शिदाबाद के घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से करने की मांग सोनभद्र। विश्व हिंदू परिषद स
-
सोनभद्र 19 अप्रैल 2025 अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक त
-
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के नागरिकों को भवन निर्माण से जुड़ी वर्षों पुरानी
-
सोनभद्र : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत ने बताया कि संगठन द्वारा