यातायात व्यवस्था को लेकर एएसपी ने की बैठक
-
By Admin
Published - 17 April 2025 30 views
सोनभद्र। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा के सम्बन्ध में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियो, पेट्रोल पम्प मालिकों व बैंक मित्रों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी ।
गोष्ठी में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों, पेट्रोल पम्प मालिकों व बैंक मित्रों के साथ उनकी सुरक्षा एवं आगामी त्यौहार के दृष्टिगत नगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु बताया गया।
साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी व उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा उनको सुरक्षा के सम्बंध मे पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया ।
इस मौके पर जनपद के व्यापारीगण/पेट्रोल पम्प मालिक/सर्राफा व्यापारी/बैंक मित्र मौजूद रहे ।
सम्बंधित खबरें
-
युवक का दोनों पैर कटा, रेफर दुद्धी (सोनभद्र) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा में शनिवार को महु
-
दुद्धी (सोनभद्र) : विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा जिला
-
गायक उपेंद्र लाल यादव और उजाला यादव के बीच हुआ जोरदार मुकाबलासोनभद्र। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सि
-
स्वर्ण जयंती चौक पर पुलिस से नोंकझों के साथ की गई नारेबाजीसोनभद्र। जिला मुख्यालय पर बीते शुक्रवार को
-
मुर्शिदाबाद के घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से करने की मांग सोनभद्र। विश्व हिंदू परिषद स
-
सोनभद्र 19 अप्रैल 2025 अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक त