25 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार असलहा बरामद
-
By Admin
Published - 17 April 2025 41 views
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण मे अवैध शस्त्र/विस्फोटक पदार्थ व मादक पदार्थ की बरामदगी के क्रम में बुधवार को थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर सिलथम बाजार की तरफ आ रहा है जो थाना रॉबर्ट्सगंज से गोवध के मुकदमें में वांछित भी है और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का पुरस्कार भी घोषित है।
उक्त सूचना पर थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा सिलथम बाजार से अभियुक्त संजय हरिजन पुत्र रामकुवंर हरिजन निवासी सरईगढ़ टोला खदरा चौकी सरईगढ़ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष को एक अदद तमंचा (.315 बोर)व 01 अदद जिन्दा कारतूस (.315 बोर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना रामपुर बरकोनिया पर मु0अ0सं0 – 31/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
वही पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त संजय हरिजन के द्वारा बताया गया कि वह पिकप से गोवंशो को लादकर बिहार पहुचाने का काम करता है।
वह अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगो की गाड़ी चलाकर पिकप मे गोवंशो को क्रुरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार लेकर जाता है। उसे पिकप चलाने के एवज में प्रति खेप उसे 10,000/- रुपये मिलते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि उसे जानकारी थी कि उसे रॉबर्ट्सगंज पुलिस भी खोज रही है।
क्योकि एक बार वह सुकृत में गोवंश की गाड़ी लोड़कर बिहार लेकर जाने की फिराक में था तभी पुलिस के आने पर मौके से भाग निकला था, उसी के बाद से वह अपनी सुरक्षा के लिये तमंचा रखता है।
वह कई बार जेल भी गया है। वह दारु पीने के लिये सिलथम बाजार शराब के ठेके पर जा रहा था तभी आप लोगों ने पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे थाना रामपुर बरकोनिया ,उ0नि0 वीरेन्द्र राय, नरेन्द्र सिंह यादव दीपक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
गायक उपेंद्र लाल यादव और उजाला यादव के बीच हुआ जोरदार मुकाबलासोनभद्र। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सि
-
स्वर्ण जयंती चौक पर पुलिस से नोंकझों के साथ की गई नारेबाजीसोनभद्र। जिला मुख्यालय पर बीते शुक्रवार को
-
मुर्शिदाबाद के घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से करने की मांग सोनभद्र। विश्व हिंदू परिषद स
-
सोनभद्र 19 अप्रैल 2025 अलग पूर्वाचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की एक बैठक त
-
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के नागरिकों को भवन निर्माण से जुड़ी वर्षों पुरानी
-
सोनभद्र : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत ने बताया कि संगठन द्वारा