अनिल सिंह ने ओबरा थाने व एडिशनल एसपी को दिया पत्र।
-
By Admin
Published - 11 April 2025 114 views
हिस्से दारी देने के नाम पर लाखों का होता है वारा न्यारा और हिस्सा मागने पर दी जाती है धमकी
पत्थर खदान में 25 परसेंट पट्टेदारी को लेकर अनिल कुमारी सिंह ने सन्तोष कुमार पुत्र माता प्रसाद के खिलाफ दिया गया तहरीर।
चिन्ता पाण्डेय
सोनभद्र। ओबरा तहसील क्षेत्र में चल रहे पत्थर खदान अराजी सख्या 7407 के खिलाफ प्रार्थी अनिल सिंह पुत्र स्व० अमर बहादुर सिंह निवासी ओबरा, पट्टा धारक संतोष कुमार पुत्र माता प्रसाद मकान न. 15/160, वार्ड 13, चूड़ी गली, ओबरा के साथ सहमति पत्र के अनुसार व साझेदारी अनुबंध के आधार पर पट्टे में 25 प्रतिशत, पट्टे सम्बन्धित सभी कार्यभार व अन्य और व्यवसायिक कार्य देखने का दायित्व ईमानदारी से निभा रहा है।
खदान लीज होने के बाद से सभी कार्य व लेन देन सुचारू रूप से चल रहा था संतोष कुमार द्वारा विगत वर्ष कुछ आवश्यक कार्य बताकर हमारे हिस्से का पैसा अपने व्यक्तिगत कार्य में खर्च किए और कहा कि आगे इसका हिसाब करके आपके हिस्से का पैसा मै दे दूँगा।
चूँकि प्रार्थी खदान सम्बधित सभी कार्य देख रहा है इसी कारण बाजार की काफी देनदारियों हो गयी है. इस देनदारियों के कारण प्रार्थी काफी मानसिक परेशान रहने लगा, जब प्रार्थी को लगने लगा कि सब कुछ ठीक हो गया है तो प्रार्थी इनके भाई गोविंद अग्रहरी के नवाडा पेट्रोल पम्प पर दिनांक 09.04.2025 को हिसाब किताब के लिए संतोष कुमार से बात चीत करने गया लेकिन वह मेरे पैसे का हिसाब किताब नही करना चाह रहे है जिसके कारण वहाँ पर आपस में काफी बहस भी हुआ प्रार्थी फिर अपने हिस्से का पैसा लगभग 3500000/- माँगने लगा तो यह लोग कहने लगे कि कुछ नही मिलेगा जो करना है वह कर लों, फिर प्रार्थी वहाँ से मायूस होकर वापस अपने घर आ गया।
प्रार्थी इनके इस कृत्य से काफी मानसिक रूप से परेशान हो गया है और समाज में इनके कारण हम प्रार्थी की काफी बदनामी भी हो रही हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह से सीयूजी नम्बर पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि पट्टेदारी का मामला हैं जिमसें अनिल सिंह 25 -/- का हिस्सेदारी हैं जिसमे सन्तोष अग्रहरि द्वारा नही दिया जा रहा है जांच हेतु ओबरा इंस्पेक्टर को दिया गया हैं।
सम्बंधित खबरें
-
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के नागरिकों को भवन निर्माण से जुड़ी वर्षों पुरानी
-
सोनभद्र : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत ने बताया कि संगठन द्वारा
-
अधिवक्ता पर जान लेवा पिटाई के आरोपी पुलिस कर्मी निलंबित करें मुख्यमंत्री--राकेश शरण मिश्र सँयुक
-
सोनभद्र।रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बेठीगांव में नवनिर्मित इंटरलाकिंग का शुक्रवार को ब्लॉक प्र
-
सोनभद्र। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चल