पुलिस ने अपहरण से सम्बन्धित प्रकरण में अपृहता को सकुशल बरामद कर 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
-
By Admin
Published - 04 April 2025 29 views
विण्ढ़मगंज (सोनभद्र) : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक- 04.04.2025 को मु0अ0सं0-47/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस से सम्बन्धित अपृहता को बरामद कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त नंदू अगरिया पुत्र बालचन्द अगरिया निवासी कैलान थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखण्ड को विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन विण्ढ़मगंज के पास से समय करीब 07.00 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
नंदू अगरिया पुत्र बालचन्द अगरिया निवासी कैलान थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखण्ड ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.उ0 नि0 शेषनारायण पांडे थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र ।
2.का0 फिरोज खान थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र ।
3.का0 भूपेंद्र पांडे थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र ।
4.म0का आराधना यादव थाना विण्ढ़मगंज जनपद सोनभद्र ।
सम्बंधित खबरें
-
*जनपद में धारा 163 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू*प्रदीप कुमार शर्मा जिला संवाददाता बहराइच । वर्तम
-
*वृक्षों से ऑक्सीजन का होता है उत्सर्जन*प्रदीप कुमार शर्मा जिला संवाददाता बहराइच । वृक्ष पूरे भ
-
*आम्बेडकर जयन्ती पर 14 से 28 अप्रैल तक समारोहपूर्वक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम*प्रदीप कुमार शर्मा
-
सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया राज्यपाल के
-
सोनभद्र : अपना दल (एस) ओबरा विधानसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक चिल्ड्रन पार्क, ओबरा में विधानसभा अ
-
सोनभद्र : जन अधिकार पार्टी ने अठारहवीं सदी के महानायक, बड़े समाजशुधारक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव