शिक्षा माफिया के मनमाने रवैया को लेकर दिया जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन
-
By Admin
Published - 03 April 2025 42 views
उपरोक्त विषय पर पूर्व में अपर जिलाधिकारी को दे चुके हैं ज्ञापन
मनमाने पैसों की वसूली से अभिभावक हो चुके हैं त्रस्त
कोई भी जनप्रतिनिधि इस पर बोलने को तैयार नहीं
सोनभद्र। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सोनभद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व में बढ़ती स्कूल फीस व मनमानी पुस्तक के दाम की बढ़ोतरी को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ,सोनभद्र महोदय के नाम से ज्ञापन दिया गया संबंधित ज्ञापन में जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सोनभद्र ने कहा कि देखा जाए तो हर साल ही जनपद में चल रहे विद्यालयों में, में फीस बढ़ती जा रही है आम जनमानस जहां एक और महंगाई से त्रस्त है वहां बच्चों की शिक्षा को लेकर भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जहां एक ओर एडमिशन के नाम पर पैसा लिया जाता है वह दूसरी ओर फीस के नाम पर पर भी मनमाना वसूली की जा रही है । निजी स्कूलों में बच्चों के ड्रेस के नाम पर हर साल दामो पर बढ़ोतरी होती चली जा रही है , साथ में विद्यालय में चल रहे पुस्तकों पर भी दाम का अंकुश नहीं है ।
जिससे हर वर्ग के लोगों के जीवन अच्छा खासा प्रभाव पड़ रहा है शिक्षा महंगी हो जाने के कारण कई अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में असमर्थ होते जा रहे हैं । छात्र संगठन द्वारा छात्रों के भविष्य को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से निवेदन किया गया कि विद्यालयों की मनमाना फीस बढ़ोतरी/ कापी किताब के मूल्य पर अंकुश लगाते हुए इसका एक मानक तय किया जाए इससे आंचल मानस के लिए शिक्षा सस्ती और अच्छी हो सके और देश को शिक्षित युवा मिल सके । अभिभावक बच्चों को उचित शिक्षा दिलवा सके और देश का भविष्य शिक्षित हो सके।
छात्र नेता अफजल ख़ान ने कहा कि हर साल चाहे वह एलकेजी के बच्चों हो चाहे वह ग्रेजुएशन के बच्चों की शुल्क बढ़ोतरी से मध्यम परिवार के ऊपर बहुत आघात पहुंच रहा है जिसे जीवन यापन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है, छात्र नेता सौम्य सोनकर ने कहा कि आए दिन कापी किताबों के दाम बढ़ोतरी के कारण भाजपा शासन में शिक्षा भी ग्रहण करना मुश्किल होता जा रहा है ,ज्ञापन में उपस्थित रहने वालों में .... N.S.U.I विधि प्रकोष्ट प्रदेश महासचिव सत्यम पांडेय ,सौम्य सोनकर चंदमणि वियार,शिवांग पाठक,आयुष तिवारी,शिवा कुमार,शुभम् शर्मा ,सौम्य सिंह संदीप यादव,रोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
जिले के मस्जिदों के आसपास तैनात रही खुफिया विभाग व पुलिस प्रशासनसोनभद्र। जिले में सुरक्षा व्यवस्था क
-
चोपन (सोनभद्र)। अवकाश नगर में स्थित काली मंदिर पर चल रह सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के पांचवे दि
-
सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा जनपद सोनभद्र के द्वारा स्वर्ण जयंती चौक पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता
-
सोनभद्र 4 अप्रैल 2025 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक बैठक डी बी ए सभागार में अध्यक्ष ज
-
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज उत्तर मोहाल में शुक्रवार की सुबह स्नान करते समय हार्टअटैक से एक वरिष्ठ व्यवसायी