2अप्रैल को धूमधाम से मनाया गया ईएमटी दिवस मना
-
By Admin
Published - 02 April 2025 15 views
सोनभद्र। जिला अस्पताल सोनभद्र 108/102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल परिसर में केक काटकर मनाया इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिवस (ईएमटी डे)दी एक दूसरे को बधाई।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला प्रभारी प्रोग्राम मैनेजर आकाश गौरव तिवारी सभी साथियों को इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिवस (ईएमटी डे) पर एक साथ हो कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया वही आप लोगो के एकता व विश्वास के साथ हम सभी लोग मिलकर समाज के हर क्षेत्र में आप जन की 24घंटे सातों दिन रात करते हैं जिससे रक्षा सुरक्षा बन पाती हैं वहीं हम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था भी हमी लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं वहीं एकता हित की बात इससे बढ़ कर और क्या हो शक्ति है।
मौके पर मौजूद एंबुलेंस के कर्मचारी ईएमटी गोपाल वर्मा, विनय कुमार ,अनिल कुमार, रवि यादव, सुनील कुमार ,अंजली मोर्य, शिव शंकर मौर्य, पायलट सुभाष मौर्य, सुनील यादव, राजेश यादव ,गुड्डू पाल, अरुण श्रीवास्तव अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
उपरोक्त विषय पर पूर्व में अपर जिलाधिकारी को दे चुके हैं ज्ञापनमनमाने पैसों की वसूली से अभिभावक हो चु
-
सोनभद्र। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू के जनपद आगमन पर हिंदूआरी तिराहे पर भाजपा के
-
सोनभद्र। भाजपा जिला कार्यालय रॉबर्ट्सगंज पर एक बड़ी बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक मे मुख्यअतिथि के रुप म
-
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं से इस प्रस्ताव के विरोध करने की अपील कीसांध्
-
रावटसगंज नगर स्थित होटल सवेरा परिसर में हुआ स्वागत समारोह सोनभद्र। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष
-
पीएसए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन प्लांट की स्थिति की ली गई जानकारीप्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के निदेशक