जरा झूम के कावरिया संघ की निकली मां वैष्णो पद यात्रा
-
By Admin
Published - 02 April 2025 8 views
सोनभद्र। विगत १७ वर्षों से जरा झूम के कावरिया संघ द्वारा संचालित मां वैष्णो पद यात्रा नवरात्रि पंचमी को निकाला गया जिनमे हजारों भक्तगण लाल वस्त्र में नाचते झूमते कड़े शीतला मन्दिर अंबेडकर नगर राबर्ट्सगंज से मां शीतला चौक मार्केट होते हुए मां वैष्णो डाला धाम के लिए गए मां वैष्णो पद यात्रा के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद ने बताया की चैत्र नवरात्रि में हम लोगों का पदयात्रा 17 वर्षों से मां वैष्णो डाला धाम के लिए जाता है जिसमे रास्ते में मारकुंडी नीचे हम लोगों का भंडारा रात्रि को चलाया जाता है जिसमें सभी माता बहन भाई प्रसाद ग्रहण कर आगे के लिए प्रस्थान करते हैं हरियर चौरसिया मां वैष्णो पद यात्रा के संयोजक ने बताया कि माता रानी का जब तक आशीर्वाद हम लोग पर बना रहेगा तब तक हम लोग इस पदयात्रा को रुकने नहीं देंगे हर वर्ष पद यात्रा निकाला जाएगा जितेंद्र उमर वैश्य ने बताया कि हम मां वैष्णो से विनती करते रहते है की हमारे नगर में कोई विपदा ना आए जिससे सभी नगर वासियों पर माता रानी का आशीर्वाद बना रहें हम सब का कल्याण होता रहे इस मौके पर कमेटी के मुख्य सदस्य अमित जैसवाल, रणधीर कसौधन, प्रवीण कसौधन, अजय,राधेश्याम उमर,मनीष दुबे किशन उमर,मंगल उमर,अजीत मिश्रा, रवि मद्धेशिया , विजय गुप्ता,गोविन्द उमर, राजदेव यादव ,विशाल मौर्या , हिमांशु केशरी, विकास केशरी,गोपाल सेठ, सरस्वती देवी,जानकी देवी,ममतादेवी, सीता देवी,शारदा देवी, अमिता देवी, रीता देवी, रितेश सोनी गौरव विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
उपरोक्त विषय पर पूर्व में अपर जिलाधिकारी को दे चुके हैं ज्ञापनमनमाने पैसों की वसूली से अभिभावक हो चु
-
सोनभद्र। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू के जनपद आगमन पर हिंदूआरी तिराहे पर भाजपा के
-
सोनभद्र। भाजपा जिला कार्यालय रॉबर्ट्सगंज पर एक बड़ी बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक मे मुख्यअतिथि के रुप म
-
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं से इस प्रस्ताव के विरोध करने की अपील कीसांध्
-
रावटसगंज नगर स्थित होटल सवेरा परिसर में हुआ स्वागत समारोह सोनभद्र। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष
-
पीएसए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन प्लांट की स्थिति की ली गई जानकारीप्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के निदेशक