अग्रवाल समाज ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
-
By Admin
Published - 01 April 2025 108 views
रेणुकूट (सोनभद्र) : स्थानीय नगर पंचायत में स्थित में अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश एवं अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना से हुआ।
इसके बाद समाज के लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगा कर होली की बधाई एवं शुभकामना दी तथा स्वस्दिस्ट व्यंजन का जलपान कर बड़े धूमधाम से होली मिलन समारोह में सहभागिता की।
मिडिया प्रभारी सुनील अग्रवाल ने बताया होली मिलन समारोह में अग्रवाल समाज के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्रोग्राम की रूप रेखा व मंच संचालन सोनम सिंघल ने किया
बच्चों ने डांस, सम्बोधन एवं होली पर गाने गाकर सभी का मन मोह लिया और बड़ो ने अपने सामाजिक विरासत "पितृस्य परमार्थ संवर्द्धनाय" के अनुकर्णीय आशीर्वचन से सभी को होली त्योहार के बारे में बताया ।
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागीयों को पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर अग्रवाल समाज के पदाधिकारी सचिव राम रतन, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, अनुज, रामविलास, विनोद, नरेश, रोहित, कृष्णन, पवन, राधेश्याम, ललिता, सारिका, ओमवती , मीना, कोमल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे ।
सम्बंधित खबरें
-
पीएसए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन प्लांट की स्थिति की ली गई जानकारीप्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के निदेशक
-
सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी सोनभद्र। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुर
-
सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में उभ्भा पीड़ित पर
-
यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 13 ऑटो व ई-रिक्शा को किया सीज एव
-
सोनभद्र। जिला अस्पताल सोनभद्र 108/102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल परिसर में केक काटकर मन
-
सोनभद्र। विगत १७ वर्षों से जरा झूम के कावरिया संघ द्वारा संचालित मां वैष्णो पद यात्रा नवरात्रि