रहवासियों की मांग, ओबरा उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
-
By Admin
Published - 01 April 2025 20 views
ओबरा (सोनभद्र) : आम नागरिकों और चोपन रोड के निवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपना दल (एस) युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ओबरा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से चोपन रोड स्थित देसी शराब की दुकान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, दुकान के भीतर ही लोगों को शराब पिलाई जाती है, जिससे शराब के नशे में लोग सड़क पर उत्पात मचाते हैं। इस कारण से महिलाओं के आवागमन में असुविधा होती है।
इसके अतिरिक्त, शराब के नशे में झगड़े और गाली-गलौज की घटनाएँ आम हो गई हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है। गौरतलब है कि दुकान के निकट ही मंदिर और गुरुद्वारा भी स्थित हैं, जिससे श्रद्धालुओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की ताकि आम जनता का सरकार और प्रशासन पर विश्वास बना रहे।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक मंच) महताब आलम, जिला सचिव संतोष कनौजिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष (ओबरा) विकास कुमार गौड़, जनाब शरीफ खान, चोपन रोड निवासी अनिल सिंह, अभिषेक जायसवाल सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
पीएसए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन प्लांट की स्थिति की ली गई जानकारीप्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के निदेशक
-
सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी सोनभद्र। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुर
-
सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में उभ्भा पीड़ित पर
-
यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 13 ऑटो व ई-रिक्शा को किया सीज एव
-
सोनभद्र। जिला अस्पताल सोनभद्र 108/102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल परिसर में केक काटकर मन
-
सोनभद्र। विगत १७ वर्षों से जरा झूम के कावरिया संघ द्वारा संचालित मां वैष्णो पद यात्रा नवरात्रि