आकर्षित ग्रामीणों ने शराब की दुकान के विरोध में किया प्रदर्शन
-
By Admin
Published - 01 April 2025 19 views
सोनभद्र । धार्मिक स्थल चन्द्रिका माता मंदिर एवं सरकारी स्कूल के समीप संचालित शराब की दुकान को हटाने के लिए सहिजन कला के ग्रामीण और महिलाओं ने मंगलवार की सुबह से ही संचालित शराब के दुकान के बाहर घेर कर धरना पर बैठ गई तथा प्रदर्शन करने लगी तथा तथा शराब की दुकान को गांव के बाहर हटाने की मांग पर अड़ी रही आपको बता दें कि सहिजन कला गांव के अंदर चंद्रिका माता का मंदिर है जहां पर पूजा होती है उसी चन्द्रिका माता मंदिर एवं सरकारी स्कूल के पास देशी शराब की दुकान संचालित हो रही थी इस शराब की दुकान का विरोध कई सालों से हो रहा था चूंकि नई दुकानों का आवंटन होने से मुहल्लेवासियों ने दुकान हटाने का बिगुल बजा दिया है। मुहल्ले वासी कई सालों से इन देशी शराब की दुकान से परेशान थे नीलम, आरती, फुलेश्वरी, श्यामा, चंपा, चमेली, बतासी, अजय, रीना, इंद्रलोक, शांति ,माधव सिंह, अनिल, सावित्री मुन्ना सविता प्रमोद सहित सभी का कहना है की यहां पर चंद्रिका माता का मंदिर है और बगल में स्कूल है तथा वहीं पर छठ घाट बना हुआ है जहां पर छठ पूजा होती है जिससे वहां पर जाने वाली महिलाओं और युवतियों को नवरात्रि में पूजा अर्चना करने एवं स्कूल की बच्चियों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है।
शराबियों का जमावड़ा सुबह से ही लग जाता है शराबी सुबह से ही आना शुरू कर देते हैं और शराब पीकर मां बहन की गाली बकना शुरू कर देते हैं जिससे वहां अगल-बगल की महिलाओं का कहना है कि बहु-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
नशेड़ी सड़क पर उल्टियां कर रहे हैं और गिर रहे हैं। वे महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर दुकान को आबादी से दूर नहीं किया गया तो संघर्ष की स्थिति बन सरकती है।
उन्होंने कहा कि अभी कुछ महिलाएं ही प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन मांग न मानी गई तो पूरी बस्ती के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे। का घर से निकलना दुश्वार हो जाता है सभी प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का मांग है कि इस शराब की दुकान को गांव से बाहर कहीं भी संचालित करें उसमें ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं होगी ग्रामीणो का यह भी करना है की कई बार अधिकारियों को इसके लिए कहा भी गया था तथा जब से नगर पालिका हुई है तब से ग्रामीण नगर पालिका अध्यक्षा से बात भी किया गया है।
नगर पालिका अध्यक्षा ने ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया था की बस्ती और मंदिर के पास से संचालित शराब की दुकान हटाया जाएगा तभी से ग्रामीण यह आस लगाए बैठे थे की नई दुकान यहां पर मंदिर और स्कूल के पास एवं बस्ती के बीच में नहीं संचालित होगी परंतु जैसे ही ग्रामीण महिलाओं को सूचना मिली की शराब की दुकान पुराने जगह संचालित होने जा रही है तभी सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पहुंचकर शराब की दुकान पर बैठ गई और शराब की दुकान नहीं खोलने दी, कयी लोगों के समझाने के बाद भी औरतें एवं ग्रामीण वहां से नहीं हटे जब नया दुकानदार सभी को यह आश्वासन दिया कि शराब की दुकान यहां पर संचालित ना कर दूसरे जगह पर संचालित की जाएगी तब जाकर ग्रामीण एवं महिलाएं वहां से हटी।
सम्बंधित खबरें
-
पीएसए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन प्लांट की स्थिति की ली गई जानकारीप्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के निदेशक
-
सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी सोनभद्र। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुर
-
सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में उभ्भा पीड़ित पर
-
यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 13 ऑटो व ई-रिक्शा को किया सीज एव
-
सोनभद्र। जिला अस्पताल सोनभद्र 108/102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल परिसर में केक काटकर मन
-
सोनभद्र। विगत १७ वर्षों से जरा झूम के कावरिया संघ द्वारा संचालित मां वैष्णो पद यात्रा नवरात्रि