खलिहान में लगी आग लाखों की फसल जलकर हुई खाक
-
By Admin
Published - 01 April 2025 20 views
सोनभद्र चंदौली बॉर्डर पर स्थित गांव दुखदेवपुर का है मामला
सोनभद्र ।नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार के निवासी मुन्ना लाल केशरी जिनका खेत चंदौली सोनभद्र बॉर्डर पर स्थित गांव दुखदेवपुर में है अज्ञात कारणों से खलिहान में आग लगने से खलिहान में रखे लाखों की फसल जलकर खाक हो गई है।
जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल केशरी जो वर्तमान में सोनभद्र नगवां ब्लॉक के सिकरवार गांव में रहते है जिनका खेत चंदौली सोनभद्र बॉर्डर से सटे हुए गांव सुखदेवपुर में है जहां पर उनकी वृद्ध माता जी रहती है आज तड़के 12 बजे दिन में अबूझ हाल में खलिहान में आग लग गई और खलिहान में रखे तीन बिगहा गेहूं और डेढ़ बिगहा अरहर के साथ चना, मटर, सरसों आदि की फसल जलकर खाक हो गई।
खलिहान में जब आग लगी तो ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से किसान मुन्ना लाल केशरी को जानकारी दी उनके आने से पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था ग्रामीणों को कुछ समझ में आता तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई आनन फानन में ग्रामीणों ने फेयर बिग्रेड की सूचना दी तब तक काफी देर हो चुकी थी गलीमत रही की आज अंधी कम रफ्तार से चल रही थी वरना आग आस पास खेतों में लगे गेहूं की फसल को भी अपने आगोस में ले लेती ।
फसल जलते देख किसान के आंखों से आंसू निकल रहे थे ग्रामीण बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन आज बुझ नही रही थी पास के गांव गोटी बांध के ग्राम प्रधान संदीप जयसवाल ने अपना टैंकर भेजा तब जाकर ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
किसान मुन्ना लाल केशरी ने बताया की हमारी तो पूरी फसल ही जलकर राख हो गई अब हम लोगों का गुजारा भत्ता कैसे होगा किसान द्वारा बताया गया की हमारा लाखों का नुकसान हुआ है वही क्षेत्रीय लेखपाल को मामले की जानकारी दे दी गई है।
सम्बंधित खबरें
-
पीएसए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन प्लांट की स्थिति की ली गई जानकारीप्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के निदेशक
-
सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी सोनभद्र। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुर
-
सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में उभ्भा पीड़ित पर
-
यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 13 ऑटो व ई-रिक्शा को किया सीज एव
-
सोनभद्र। जिला अस्पताल सोनभद्र 108/102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल परिसर में केक काटकर मन
-
सोनभद्र। विगत १७ वर्षों से जरा झूम के कावरिया संघ द्वारा संचालित मां वैष्णो पद यात्रा नवरात्रि