एक किलो 630 ग्राम गांज बरामद किया गया
-
By Admin
Published - 01 April 2025 14 views
सोनभद्र : थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 01 किलो 630 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण एवं श्रीमान् थानाध्यक्ष महोदय के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ एवं शस्त्र की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र पुलिस द्वारा दिनांक 31.03.2025 को SO कमल नयन दूबे व उ0नि0 वीरेन्द्र राय मय हमराह मय वाहन सरकारी जीप्सी यू0पी0 64 जी 0052 चालक के रवाना सुदा रो0 आम तारीखी इमरोजा के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जूर्म जरायम, चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति / वाहन के क्षेत्र में भ्रमण शील होकर मऊकला तिराहे पर पहूँचा कि तभी सूचना मिली कि साहब अभी अभी एक व्यक्ति धंधरौल डैम की तरफ चुर्क जाने वाले रोड़ पर प्लास्टिक के झोले मे कुछ संदिग्ध वस्तु लिये साईकिल से चुर्क की तरफ जा रहा है, अभी बहूत दूर नही गया होगा अगर जल्दी करे तो उसे पकड़ा जा सकता है।
मुखबिर खास कि इस सूचना पर मऊकलाँ तिराहा से 01 कि.मी. आगे धंधरौल डैम जाने वाले मार्ग से एक व्यक्ति मुन्ना शाह पुत्र मजीद निवासी सिल्थरी चौकी चुर्क थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 58 वर्ष की गिरफ्तारी व उसके कब्जे से एक प्लास्टिक का झोला मे 01 किलो 630 ग्राम अवैध गांजा समय करीब 16.40 बजे बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मय बरामद माल के थाना हाजा लाकर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
मु0अ0सं0 – 28 / 2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
बरामद माल:-
1. अवैध गाजा- एक प्लास्टिक के झोला मे 01 किलो 630 ग्राम ।
2. एक अदद साईकिल
3. जामातलाशी से 250 रुपये नदद बरामद हुआ ।
पूछताछ विवरण अभियुक्त –
अभियुक्त मुन्ना शाह उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब गांजा बेचने का काम मै काफी समय से कर रहा हूँ, आज मै इसे पहाड़ से खरीद कर नाम पता मै नही जानता हूँ, बेचने हेतु लेकर अपने घर सिल्थरी चौकी चुर्क थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया । साहब पकड़े जाने पर मै कई बार जेल भी गया हूँ, गांजा बेचने का धंधा करता हूँ ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–
1- मुन्ना शाह पुत्र मजीद निवासी सिल्थरी चौकी चुर्क थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 58 वर्ष ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 367 / 2008 धारा 08 / 20 एनडीपीएस एक्ट थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र
2.मु0अ0सं0 1211 / 2009 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र
3.मु0अ0सं0 42 / 2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र ।
4.मु0अ0सं0 273 / 2020 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
5.मु0अ0सं0 296 / 2020 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
6.मु0अ0सं0 516 / 2024 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
7.मु0अ0सं0 28 / 2025 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. श्री कमल नयन दूबे थानाध्यक्ष थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
2. उ0नि0 वीरेन्द्र राय थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
3. हे0का0 संजय प्रताप सिंह थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
4. का0 बब्बल सिंह यादव थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
5. का0 दीपक मिश्रा थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
( कमल नयन दूबे )
थानाध्यक्ष
थाना रामपुर बरकोनिया
जनपद – सोनभद्र ।
सम्बंधित खबरें
-
पीएसए प्रेशर स्विंग एडसरप्शन प्लांट की स्थिति की ली गई जानकारीप्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग के निदेशक
-
सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी सोनभद्र। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुर
-
सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के नेतृत्व में उभ्भा पीड़ित पर
-
यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 13 ऑटो व ई-रिक्शा को किया सीज एव
-
सोनभद्र। जिला अस्पताल सोनभद्र 108/102 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल परिसर में केक काटकर मन
-
सोनभद्र। विगत १७ वर्षों से जरा झूम के कावरिया संघ द्वारा संचालित मां वैष्णो पद यात्रा नवरात्रि