इलाज के दौरान महिला की हुई मौत,परिजनों में कोहराम
-
By Admin
Published - 10 January 2025 2 views
ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 का मामला
बीते 3 तारीख को संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिली थी महिला
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 निवासी 30 वर्षीय महिला की वाराणसी में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह हुई मौत अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस ।
जानकारी के अनुसार पिछले 3 तारीख को सेक्टर 3 में संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस के द्वारा सूचना मिल की 30 वर्षीय पति नवाब सिंह मूल निवासी घोरिया थाना जुगैल को गंभीर चोटे आई हैं जिसकी सूचना पुलिस के माध्यम से लड़की के भाई उपेंद्र को फोन के माध्यम से उपलब्ध हुआ।
परिजन मौके पर पहुंचकर आनंद आनंद में उपचार के लिए सीएससी एवं जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
उधर इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह 30 वर्षी महिला की हुई मौत भाई उपेंद्र ने बताया कि जीजा जी रेणुकूट प्राइवेट नौकरी करते हैं 14 15 वर्ष पूर्व शादी हुई थी तीन बच्चे है मायके के बगल में रूम लेकर मेरी बहन बच्चों का भरण पोषण करती थी।
घटना कैसे हुई कब हुई इसकी जानकारी पुलिस के माध्यम से प्राप्त हुई है ओबरा थाने में एप्लीकेशन देकर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है।
सम्बंधित खबरें
-
ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 का मामलाबीते 3 तारीख को संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिली थी महिला&nb
-
धर्मशाला से शीतला चौक स्वर्ण जयंती चौक तक निकला जुलूससोनभद्र। रावटसगंज नगर के धर्मशाला चौक से शुक्रव
-
मानदेय बढ़ोतरी को लेकर माध्यमिक भारतीय रसोईया वेलफेयर ने बुलंद की आवाजसोनभद्र। माध्यमिक भारतीय रसोईय
-
सोनभद्र। स्थानी निवासी डॉक्टर विवेक को चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान हेतु सम्मानित किय
-
चिन्ता पाण्डेय हाथीनाला (सोनभद्र) : *प्रकरण-* अवगत कराना है कि दिनांक-29.12.2024 को शिवकुमार पु
-
राबर्ट्सगंज नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई संपन्नसोनभद्र। नगर पालिका परिषद सोनभद्र बोर्ड की बैठक