लाखों के बजट से होगा नगर के वार्डो का विकास: रूबी प्रसाद
-
By Admin
Published - 10 January 2025 13 views
राबर्ट्सगंज नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई संपन्न
सोनभद्र। नगर पालिका परिषद सोनभद्र बोर्ड की बैठक रूबी प्रसाद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता में पालिका सभाकक्ष में शुक्रवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में निकाय के राज्य वित्त, 15वां वित्त आयोग के टाइड व अनटाइड ग्रान्ट में उपलब्ध धनराशि तथा विभिन्न योजनाओं में अवशेष बची कुल रू0 1100.00 लाख धनराशि के सापेक्ष नगर के सभी वार्डों में विकास कार्यों से संतृप्त करने हेतु कार्ययोजना की स्वीकृति बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से प्रदान की गयी।
इसके अतिरिक्त उ०प्र० शासन के द्वारा निर्गत आदेश के अनुरूप स्वकर गृहकर निर्धारण करने, जी०आई०एस० सर्वे कराने निकाय सीमा में सम्मिलित सभी सरकारी भूमि तथा तालाबों को निकाय के प्रबन्धन में हस्तगत करने, नगर में पेयजल की व्यवस्था हेतु बोर/टंकी आदि की स्थापना, जलनिकासी हेतु महत्वपूर्ण स्थानों पर कवर्ड नाला निर्माण, अवैध अतिक्रमणों को हटाने तथा नगर में पार्किंग व्यवस्था, वेन्डिंग जोन निर्धारण, फूड स्ट्रीट हब आदि विषयों पर गम्भीरता से चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
इस वित्तीय वर्ष में अब तक विभिन्न मदों में व्यय/कराये गये कार्यों की सूची बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसकी सर्व सम्मति से पुष्टि की गयी।
अध्यक्ष रूबी प्रशाद द्वारा नगर के सर्वांगिण विकास में बोर्ड के अमूल्य सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा गया कि आगामी दिनों में और विकास कार्य तेजी के साथ सम्पन्न होगें जिसका सीधा लाभ नगर की जनता को दिलाने के लिये मैं कटिबद्ध हूँ।
बैठक में विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी तथा पालिका के सभी वार्डों के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई तथा उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव, जेई मनीष कुमार, सभासद अनवर कुमार, मनोज चौबे, दिनेश कुमार, सहित आदिल आदि मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 का मामलाबीते 3 तारीख को संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिली थी महिला&nb
-
धर्मशाला से शीतला चौक स्वर्ण जयंती चौक तक निकला जुलूससोनभद्र। रावटसगंज नगर के धर्मशाला चौक से शुक्रव
-
मानदेय बढ़ोतरी को लेकर माध्यमिक भारतीय रसोईया वेलफेयर ने बुलंद की आवाजसोनभद्र। माध्यमिक भारतीय रसोईय
-
सोनभद्र। स्थानी निवासी डॉक्टर विवेक को चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान हेतु सम्मानित किय
-
चिन्ता पाण्डेय हाथीनाला (सोनभद्र) : *प्रकरण-* अवगत कराना है कि दिनांक-29.12.2024 को शिवकुमार पु
-
राबर्ट्सगंज नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई संपन्नसोनभद्र। नगर पालिका परिषद सोनभद्र बोर्ड की बैठक