249 मतों से विजय घोषित हुए अरुण कुमार मिश्रा
-
By Admin
Published - 21 December 2024 5 views
सोनभद्र। शनिवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के सत्र 2024-25 के चुनाव की मतगणना शनिवार को प्रातः 11 बजे से सोनभद्र बार सभागार में देर शाम 7बजे तक चली। मतगणना के दौरान सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुये पर्याप्त पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।
वही सभागार के अंदर निर्वाचन कार्य एल्डर्स कमेटी की टीम के समक्ष निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचन कमेटी के लोगों के द्वारा प्रत्याशी और उनके एजेंट के समक्ष की गयी। प्रथम चक्र के मतगणना का परिणाम मे अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पदों के लिए आमने सामने का टक्कर होने पर परिणाम रोचक बना रहा।
सभागार के बाहर प्रत्याशी के समर्थको द्वारा नारेबाजी होती रही वही दूसरी ओर कम मत पाने वाले प्रत्याशीयो व उनके समर्थको के चेहरे पर तनाव दिखता रहा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशी कुमार मिश्रा ने बताया कि कुल 935 अधिवक्ता सदस्यों में से 847 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था ।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट कुल 531 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वण्दी ओमप्रकाश पाठक एडवोकेट से कुल 249 मतों से विजयी घोषित किये गये।ओमप्रकाश पाठक को कुल 282 मत प्राप्त हुये तथा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक प्रसाद श्रीवास्तव को कुल 30 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शारदा प्रसाद मौर्य एडवोकेट कुल 455मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वन्दी गोविन्द प्रसाद मिश्र एडवोकेट से 89 मतों से विजयी घोषित हुये।
गोविन्द प्रसाद मिश्र एडवोकेट को कुल 366 मत प्राप्त हुये। महामंत्री पद के प्रत्याशी अखिलेश कुमार पाण्डेय एडवोकेट 345 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी योगेश कुमार द्विवेदी से 66मतों विजयी घोषित किये गये। योगेश कुमार द्विवेदी को कुल 279 मत हासिल हुये जबकी महामंत्री प्रत्याशी अरुण कुमार सिंघल को 214 मत प्राप्त हुये।
कोषाध्यक्ष पद हेतु 3 प्रत्याशी में वीरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट कुल 309 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रत्याशी बंशीधर पाण्डेय से 14 मतों से विजयी घोषित किये गये। बंशीधर पाण्डेय एडवोकेट को कुल 295 मत प्राप्त हुये तथाआशीष कुमार मिश्र एडवोकेट को मात्र 214 मत ही प्राप्त हुआ।
कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से नीचे के लिए 6पदों हेतु प्रथम स्थान श्रीमती कंचन एडवोकेट कुल 650 मत प्राप्त किया, अविनाश रंजन त्रिपाठी एडवोकेट को 605 मत प्राप्त कर द्वितीय स्थान,प्रमोद कुमार सिंह एडवोकेट 573 मत प्राप्त कर तीसरा स्थान, राहुल जैन एडवोकेट कुल 567मत प्राप्त कर चतुर्थ स्थान, आशीष कुमार पाल एडवोकेट कुल 545मत प्राप्त कर पांचवे स्थान, श्याम किशोर मिश्र को कुल 505 मत प्राप्त कर छठे स्थान प्राप्त कर विजयी घोषित किये गये वही रमाशंकर चौधरी एडवोकेट को मात्र 403 मत ही प्राप्त हुये। अध्यक्ष पद हेतु कुल 3 मत नोटा का प्रयोग हुआ। वरिष्ठ उपाध्यक्ष में 24 मत, महामंत्री पद में 9मत , कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 17 मत, कार्यकारिणी सदस्य हेतु 12 मत नोटा प्रयोग हुआ।
निर्विरोध चुना गया
उपाध्यक्ष 10 वर्ष के दो पदों के लिए प्रदीप देव पाण्डेय एडवोकेट एवं संजय कुमार पाण्डेय एडवोकेट, उपाध्यक्ष 10 वर्ष के नीचे दो पद के लिए अखिलेश कुमार मिश्रा एडवोकेट एवं आशुतोष कुमार दुबे एडवोकेट, संयुक्त मंत्री प्रशासन अजय प्रकाश मिश्र एडवोकेट,संयुक्त मंत्री प्रकाशन शरद चंद्र गुप्ता एडवोकेट एवं संयुक्त मंत्री पुस्तकालय सूरज वर्मा एडवोकेट को निर्विरोध चुना गया।
वही सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से ऊपर के लिए अशोक कुमार मिश्रा एडवोकेट, श्रीमती पुष्पा तिग्गा एडवोकेट, प्रदीप पाण्डेय एडवोकेट,सुनील कुमार एडवोकेट, सुशील कुमार चौबे एडवोकेट एवं सेराज अख्तर खां एडवोकेट को निर्विरोध चुना गया।सभी विजयी प्रत्याशियों को कार्यवाहक चेयरमैन एल्डर्स कमेटी भोला सिंह यादव द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी वही निर्वाचन अधिकारी शशी कुमार मिश्र एडवोकेट नें बधाई दी।
सम्बंधित खबरें
-
रेणुकूट (सोनभद्र) : हिंडालको रामलीला मैदान में बुधवार की शाम से 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन शुरू
-
सोनभद्र। शनिवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के सत्र 2024-25 के चुनाव की मतगणना शनिवार को प्रातः 11
-
आयुष श्रीवास्तव मण्डल ब्यूरो चीफ वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के ललित कला विभा
-
आयुष श्रीवास्तव मण्डल ब्यूरो चीफ 13 साल पूर्व दो युवकों की हत्या कर शव को सड़क में गाड़ देने का
-
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के 13 साल पहले दोहरे हत्याकांड के मामले में विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए क
-
आयुष श्रीवास्तव मण्डल ब्यूरो चीफ वाराणसी। बाइक चोरी करने और उसकी बरामदगी के मामले में आरोपित को