स्वर्गीय जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में नदिहार व मिझून व भगाही की टीम हुई विजयी
-
By Admin
Published - 21 December 2024 12 views
घोरावल (सोनभद्र) : स्व. जामवंती पांडेय स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से महुआंव पांडेय गांव में आयोजित जामवंती पांडेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें दिन शनिवार को तीन लीग मैच खेले गए, जिसमें नदिहार की टीम ने कर्मा की टीम को और मिझून की टीम ने कुसी कैथी की टीम को व तीसरा मैच भगाही की टीम मीझून की टीम को पराजित कर विजेता बनी।
प्रथम लीग मैच में कर्मा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए उतरी कर्मा की टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 8 ओवरों में 89 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नदिहार की टीम ने 7.4 ओवरों में 90 रन बनाकर मैच जीत लिया।मैन आफ द मैच वीरेंद्र ने नदिहार की टीम की तरफ से लाजवाब ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 10 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 80 रनों का योगदान दिया और विपक्षी टीम के 2 विकेट भी लिए।
दूसरा लीग मैच मिझून और कुसी कैथी की टीमों के बीच खेला गया। कुसी कैथी की टीम के खिलाड़ियों ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर मे 96 रन बनाए।
जबाब में 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिझून की टीम मात्र 4.5 ओवरों में ही बिना कोई विकेट गंवाए 97 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच मिझून टीम के पंकज गिरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की नाबाद पारी खेली।आज का तीसरा मैच मिझुन vs भगाही के बीच हुआ भगाही ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया निर्धारित 8 वोवर में 4 विकेट खोकर 118 रनो का लक्च्य दिया।
जवाब में मिझुन ने 3 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी 7 रन से भगाही ने मैच जीत ली। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुरज रहे 54 रन रहे। मुख्य अतिथि बागेश्वरीधर द्विवेदी ने विजेता टीमों के कप्तानों और मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र व पंकज गिरी व सुरज को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के आयोजक चंद्रशेखर पांडेय ने सभी आग़न्तुको का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन और कमेंट्री रामकेश ने किया।
इस मौके पर गोविंदधर द्विवेदी, प्रदीप तिवारी, दीपक शर्मा, रामकेश कुशवाहा, मंदीप, राधेश्याम जायसवाल, नीरज, अश्विनी द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, निखिल, विनोद धर, जगदीश शर्मा,जयप्रकाश शर्मा, गवर्नर इत्यादि मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
-
रेणुकूट (सोनभद्र) : हिंडालको रामलीला मैदान में बुधवार की शाम से 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन शुरू
-
सोनभद्र। शनिवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के सत्र 2024-25 के चुनाव की मतगणना शनिवार को प्रातः 11
-
आयुष श्रीवास्तव मण्डल ब्यूरो चीफ वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के ललित कला विभा
-
आयुष श्रीवास्तव मण्डल ब्यूरो चीफ 13 साल पूर्व दो युवकों की हत्या कर शव को सड़क में गाड़ देने का
-
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के 13 साल पहले दोहरे हत्याकांड के मामले में विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए क
-
आयुष श्रीवास्तव मण्डल ब्यूरो चीफ वाराणसी। बाइक चोरी करने और उसकी बरामदगी के मामले में आरोपित को